सिमडेगा, सितम्बर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। श्रीलंका में हुए शांति युद्ध में शहीद हुए सिमडेगा के लाल वीर शहीद जॉन ब्रिटो कीड़ो की पुण्यतिथि पर शनिवार को वेटरेंस इंडिया जिला इकाई ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। सदर प्रखण्ड के हलवाई पुल के समीप पींडाटांगर मोड स्थित जॉन ब्रिटो कीड़ो की पुण्य तिथि पर विशेष मिस्सा अनुष्ठान और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद पूर्व सैनिक संघ वेटरेंस इंडिया के पदधारी वहां पंहुचे और श्रद्धाजंलि कार्यक्रम की शुरूआत की गई। लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सलामी दी। बताया गया कि सन 1989 में भारतीय फौज को शांति सेना के रूप में श्रीलंका भेजा गया था। बिहार रेजिमेंट के सिपाही जॉन ब्रिटो किड़ो भी इस दल में शामिल थे। जहां बारूदी सुरंग बिछी हुई थी। अचानक वहां विद्रोहियों ने हमला कर दिया। बताया गया...