मैनपुरी, फरवरी 11 -- वीर चक्र विजेता शहीद की विधवा के खाते से नामजद ने साढ़े पांच लाख रुपये पार कर दिए। विधवा की शिकायत स्थानीय थाने में नहीं सुनी गई तो वह शिकायत लेकर कलक्ट्रेट पहुंची और एसपी को शिकायती पत्र दिया। एसपी ने मामले में तत्काल कार्रवाई कराने का भरोसा शहीद की विधवा को दिया है। बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मद्दापुर निवासी विट्टो देवी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की कि उसके पति अमर सिंह सेना में कार्यरत थे। उनकी बहादुरी पर उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया। उनके नाम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बेवर में एक खाता है। इस खाते से दिनेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी पिपरौल थाना फरह जनपद मथुरा ने साढ़े पांच लाख रुपये निकाल लिए हैं। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसकी शिकायत उसने बेवर पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नह...