चमोली, अप्रैल 17 -- रामलीला मैदान गैरसैंण में नब्वे के दशक में स्थापित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा अन्यत्र स्थापित करने की मांग का ज्ञापन सैल्यूट तिरंगा सैन्य एवं अर्द्ध सैनिक प्रकोष्ठ संगठन ने गत दिनों एसडीएम गैरसैंण को सौंपा था। पूर्व सैनिक मदन मोहन एवं खीम सिंह सहित कई अन्य पूर्व सैनिकों ने ज्ञापन में कहा था कि रामलीला मैदान के निकट स्थापित पेशावर कांड के महानायक चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति के निकट टॉयलेट बना हुआ है, जिस कारण प्रतिमा का यहां स्थापित रहना अब उचित नहीं है। इसलिए इस आदम कद प्रतिमा को जीआईसी मैदान के निकट स्थापित करने की मांग की गई। इस संबंध में एसडीएम अंकित राज ने दोनों पक्षों में सहमति बनाने उपरांत ही कोई निर्णय लेने की बात कही। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह नेगी का कहना है कि इस मूर्ति की स्थाप...