घाटशिला, अगस्त 11 -- जादूगोड़ा। जादूगोड़ा व उसके आस पास के क्षेत्रों में दुर्गोत्सव की तैयारी तेज हो गई है। इधर ग्राम प्रधान डॉ. सुंदरलाल दास की अध्यक्षता ने संध्या समय जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के वीर ग्राम में पूजा कमिटी की बैठक हुई। बैठक में वीर ग्राम में धूम धाम से दुर्गोत्सव मनाने का फैसला लिया गया। बैठक के बाद इस बाबत वीर ग्राम के ग्राम प्रधान डॉ. सुंदर लाल दास ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की दुर्गोत्सव में जेवियर पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील सिंह मुख्य अतिथि होगे व कमेटी के सचिव फनी भूषण दास को बनाया गया हैं। यहां बीते 10 सालों से यानी 2017 में दुर्गाउत्सव की शुरुआत की गई थी। बैठक में सुंदरलाल दास, बादल दास, संतोष दास, प्रणव भकत, मनोज रजक, नरोत्तम महतो, लखी दास, मानिक दास, अशोक दास, गोपी दास, आकाश दास...