चतरा, नवम्बर 1 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित डीएवी शिक्षादीप स्कूल में शुक्रवार को वीर गाथा 5.0 प्रोजेक्ट के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा तीन से लेकर आंठवीं तक के बच्चों के बीच वीर गाथा के तहत स्वतंत्रता संग्राम के वीरों से संबंधित पेंटिंग, कविता, लेख एवं निबंध लेखन कराया गया। बच्चों ने अपनी कल्पना शक्ति और रंगों के माध्यम से शहीद वीरों तथा उनकी वीरता की कहानी का संदेश समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर स्वतंत्रता की समझ को बढ़ावा देने एवं स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों की जीवन गाथा से उन्हें रूबरू कराना है। प्रतियोगिता के दौरान बच्च...