रामपुर, मई 10 -- श्रीगुरु अंगद देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा श्री संत आश्रम माट में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 48 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में शामिल वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा खून की कमी से किसी की जान ना जाए। यही समिति का मकसद कर्तव्य और संकल्प है। समिति द्वारा समय-समय पर रक्तदान के शिविर आयोजित किए जाते हैं तथा समिति का मकसद है कि कोई भी ब्लड बैंक खून के बिना ना रहे। बताया कि शिविर में लगभग 48 लोगों ने रक्तदान किया है। जिसमें महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सहित आदि लोग शामिल रहे। बताया कि आगामी 13 मई को क्षेत्र के गांव रासडांडिया में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। मौके पर विक्रमजीत सिंह, बलजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, सतनाम सिंह, करण दीप सिंह, सरदार निर्मल सिंह, लखविंदर सिंह, नारायण सिंह, सेव...