मधुबनी, अप्रैल 9 -- जयनगर। बस्ती पंचायत के बाबा पोखर के नजदीक स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह का स्मारक बनेगा। मंगलवार को शिलान्यास व भूमि पूजन जयनगर बस्ती पंचायत की मुखिया ममता सिंह ने की। मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह ने बताया कि स्मारक मंच पर 6 फिट ऊँचा घोड़ा पर सवार बाबू वीर कुंवर सिंह की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मौके पर राम जानकी पार्क के सचिव भूषण सिंह, अध्यक्ष बैधनाथ ठाकुर, राम जानकी मंदिर के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, पवन सिंह, पैक्स अध्यक्ष शशि शेखर सिंह, सुभाष सिंह अमरेंद्र सिंह, लालु चौधरी, माधव कुंवर, उधव कुंवर, गौरीशंकर सिंह, बिट्टू सिंह, रामबाबू सिंह, शिवजी यादव, सोनू झा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...