आरा, अगस्त 26 -- -30 को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान होनी है इंडिया गठबंधन के नेताओं की सभा आरा, एक संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं की जनसभा आरा में 30 अगस्त को प्रस्तावित है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान वरीय नेताओं के भोजपुर आगमन के संदर्भ में जिला प्रशासन और भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा मानकों को लेकर निर्णय लिया गया कि जनसभा महाराजा कॉलेज आरा की जगह रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में आयोजित की जाएगी। वहीं हेलीपैड का स्थान वीर कुंवर सिंह स्टेडियम की जगह महाराजा कॉलेज आरा निर्धारित किया गया। इस संबंध में आवश्यक स्वीकृ...