बक्सर, नवम्बर 13 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वीर कुंवर सिंह सेतु से गुरुवार की शाम एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश शुरु कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम एक युवक अचानक वीर कुंवर सिंह सेतु की रेलिंग पर चढ़ा और गंगा में कूद गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरु की। समाचार लिखे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका था। उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है कि वह कौन था?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...