बेगुसराय, अगस्त 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सुभाष चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक के पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। इसी तरह वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर लोहियानगर आरओबी तक के पथ का चौड़ीकरण (फोर लेन) करने का प्रस्ताव बनाने का भी निर्देश दिया गया। डीएम तुषार सिंगला ने विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं सहित अन्य प्रस्तावित कार्य के लिए गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया। इस क्रम में लोहियानगर आरओबी के दोहरीकरण का एक नया आरओबी बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया। शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक चौक से लेकर डाकबंगला चौक तक एक नए फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश कार्यापालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को दिया गया। इस फ्लाइओवर के प्रस्ताव में क...