बेगुसराय, सितम्बर 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहुप्रतीक्षित दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास विधायक कुंदन कुमार ने रविवार को किया। करीब 25.39 करोड़ की कुल राशि स्वीकृत कर इन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसका लाभ सीधे जिले की जनता को मिलेगा। एसएच-55 (वीर कुंवर सिंह चौक से माधुरी ढाला तक) सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसकी लंबाई 4.915 किलोमीटर है। इस पर 18 करोड़ 61 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे। इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए दशकों से बेगूसराय की जनता की मांग रही है। यह सड़क शहर के भीतर आवागमन को सुगम बनाने के साथ साथ व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपात सेवाओं के लिए भी जीवनरेखा सिद्ध होगी। दूसरी ओर वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत स्थित मखवा गांव में बैंती नदी पर बहुप्रतीक्षित...