धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता सरायढेला क्षेत्र की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में पिछले 20 दिन से पानी संकट है। क्षेत्र में पांच-दस मिनट ही लोगों को पानी मिल रहा है। बिजली भी क्षेत्र में घंटों कट रही है। इससे लोगों के घरों में लगा मोटर भी नहीं चल रहा है। इस कारण लोगों को घोर पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में पुलिस लाइन जलमीनार से आपूर्ति की जा रही है, जहां से सप्लाई करने पर अधिकांश मोहल्ले में पानी नहीं पहुंच रहा है। कॉलोनी के अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को पीने के साथ-साथ घरेलू काम के लिए भी पानी खरीदना पड़ रहा है। इससे लोग के जेब पर असर पड़ रहा है। यह समस्या किसी एक मोहल्ले की नहीं है बल्कि पूरे शहरी क्षेत्र की है। वॉल्व बंद कर दूसरे क्षेत्र में आपूर्ति की जा रही पुलिस लाइन जलमीनार से क्षेत्र में पानी सप्लाई करन...