अररिया, दिसम्बर 20 -- फारबिसगंज , निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। महज तीन दिनों के भीतर कॉलोनी में दूसरी बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। पहले सत्या माइक्रो कैपिटल शाखा में कार्यरत कर्मियों के आठ मोबाइल चोरी हुए थे, वहीं अब कैपिटल ट्रस्ट नामक कंपनी को चोरों ने निशाना बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में प्रियंका पांडे, पति मुकेश पांडे के आवास में संचालित मेसर्स कैपिटल ट्रस्ट कंपनी के कर्मियों के छह मोबाइल फोन, जिनमें एक आईफोन भी शामिल है, 9800 रुपये नकद, जैकेट, कपड़े,पर्स एवं अन्य सामग्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक दुर्गेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे चोर छत के रास्ते कमरे में...