आरा, सितम्बर 22 -- बिहार के भोजपुर जिले के आरा में महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किए जाने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के ही आरके सिंह आरा जंक्शन परिसर में पहुंचे थे और बिना किसी समारोह के वहां लगी प्रतिमा का अनावरण करते हुए उस पर माल्यार्पण किया था। उनके साथ बड़ी संख्या में आम से लेकर खास लोग मौजूद थे। प्रतिमा के अनावरण के बाद बाबू कुंवर सिंह अमर रहें के नारे भी पूर्व सांसद और उनके समर्थकों की ओर से लगाये गए थे। अब इसपर आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने एतराज जताया है। सुदामा प्रसाद ने रेल प्रशासन से मांग उठाई है कि वो आरके सिंह पर केस दर्ज करे। आरा के भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व केंद्रीय मंत्...