बांका, अप्रैल 25 -- बांका। एक संवाददाता वीर कुंवर सिंह स्मारक स्थल प्रांगण में अमर स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह जी की 167वीं जयंती के अवसर पर विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने की। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक रामनारायण मंडल थे। मौके पर पीबीएस कॉलेज के प्रचार्य कौशल कुमार सिंह, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमेन जितेन्द्र कुमार सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह, सांसद प्रतिनिधि बांके बिहारी सिंह, एसडीएम अविनाश कुमार, प्रो राकेश कुमार सिंह, मुकेश सिंह, शमी हासमी, अजय कुमार सिंह, विकास सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। वक्ताओं ने वीर कुंवर सिंह के जीवन और उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे योद्धाओं की गाथा आज भी नई पीढ़ी के ...