पटना, मार्च 4 -- बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव समारोह का आयोजन आगामी 25 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा। मंगलवार को गैर राजनीतिक संगठन विभा-2025 की बोरिंग रोड में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की। बैठक में तय हुआ कि विजयोत्सव समारोह में अद्वितीय हवाई कौशल और सटीक उड़ान प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध भारतीय वायुसेना की एरोबैटिक टीम सूर्य किरण भी अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन करेगी। इसके लिए भाजपा सांसद ने पहल की है। मौके पर सांसद ने कहा कि वीर कुंवर सिंह का संघर्ष स्वतंत्रता की ज्वाला को प्रज्ज्वलित करने वाला वह अग्निकुंड था, जिसकी लपटों ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी। इसी प्रेरणा को आत्मसात करते हुए विजयोत्सव का आयोजन एक भव्य स्वरूप में किया जाएगा। यह आयोजन केवल एक उत्...