पलामू, सितम्बर 20 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के बुढ़ीवीर गांव के मूल निवासी और मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर मोहल्ला स्थित वीरकुंवर धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष चलितर यादव का शुक्रवार को निधन हो गया। करीब 70 वर्षीय चलितर यादव ने इलाज के क्रम में रांची में अंतिम सांस ली। अंतिम संसर पैतृक गांव में किया गया। दो पुत्र और पांच पुत्रियों और उनके संतानों सहित समाज के अन्य सदस्य ने अंतिम संस्कार में शामिल हुए। डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया, पलामू जिला यादव महासभा के अध्यक्ष अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। चलितर यादव के बड़े पुत्र मुरली यादव, फिलवक्त हजारीबाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। अंतिम संस्कार के बाद श्मशान घाट पर शोकसभा कर चलितर यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित लोगों ने कहा...