छपरा, अप्रैल 20 -- बैठक में एनडीए कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर प्रखंड की कल्याणपुर पंचायत के बैजलपुर गांव में रविवार को एनडीए कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 23 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में आयोजित बाबू वीरकुंअर सिंह की जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का संकल्प व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सिंह ने की जबकि संचालन विकास सिंह ने किया। बैठक को भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, राहुल कुमार, रामानंद सिंह, विकास सिंह, अभिमन्यु कुमार, ललन कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों और एनडीए कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में बाबू बीरकुंअर सिंह की जयंती समारोह में शामिल होने की अपील की।

हिंदी हिन...