कानपुर, जून 14 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं वांडर्स क्लब की ओर से आयोजित द्वितीय दीबा नसीम खान स्मारक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में स्पार्क इंटरनेशनल ने आदित्य किचन गैलरी को रोमांचक मुकाबले में 18 रन से हराया। दूसरे मैच में शुभ आनंदम इलेवन ने रचित फाइनेंशियल सर्विसेज इलेवन को पांच विकेट से पराजित किया। कानपुर साउथ बी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रचित फाइनेंशियल ने 34.5 ओवर में 130 रन बनाए। टीम की ओर से अस्तर अब्बास ने 32 रन, वरुण गुप्ता ने 26 रन व वीर सिंह ने नाबाद 10 रन बनाए। गेंदबाजी में वीर प्रताप सिंह ने 7 रन देकर दो और विनीत गुप्ता ने 23 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में शुभ आनंदम ने 27.3 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर ...