संभल, मई 25 -- यदुवंशी महासभा के तत्वावधान में रविवार को बहजोई स्थित सुमंगलम होटल में युकुल शिरोमणि वीर आल्हा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक, युवा शामिल हुए। साथ ही वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए आल्हा की वीरता का बखान किया। साथ ही समाज को संगठति रहने पर बल दिया। आल्हा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नवाब सिंह नेताजी द्वारा वीर आल्हा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने वीर आल्हा की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए समाज को एकजुट रहने और अपने इतिहास पर गर्व करने का संदेश दिया। सुनील यादव ने वीर आल्हा की वीरता, त्याग और राष्ट्रभक्ति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वीर आल्हा न केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि उन्होंने अपने जीवन में धर्म, सम्मान और समाज ...