गाजीपुर, फरवरी 26 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र के धामूपुर गांव के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के नाम पर शहीद स्मारक स्थल से होकर जाने वाला सम्पर्क मार्ग पर प्रवेश द्वार बना है। पिछले दिनों किसी वाहन की टक्कर से प्रवेश द्वार टूट गया था। बीडीओ संजय गुप्ता बुधवार को धामूपुर गांव पहुंचे और ग्राम प्रधान और सचिव को द्वार की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता जावेद आलम, शहीद के पोते परवेज आलम तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...