नई दिल्ली, फरवरी 18 -- 1965 के युद्ध नायक परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का नाम यूपी में गाजीपुर के स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार पर फिर से लिख दिया गया है। हमीद के परिवार और अन्य लोगों के विरोध के बाद शिक्षा अधिकारी बैकफुट पर आ गए और नाम दोबारा लिख दिया गया। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर जखनियां तहसील के धामूपुर गांव में स्थित इस स्कूल का नाम मूल रूप से हमीद के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने बचपन में यहीं पढ़ाई की थी। पांच दिन पहले स्कूल की रंगाई-पुताई के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने मुख्य द्वार पर उनका नाम हटाकर ''पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल'' लिख दिया था। इससे हमीद का परिवार नाराज हो गया। शुरुआत में शिक्षा अधिकारियों ने प्रवेश द्वार पर हामिद का नाम पुनः स्थापित करने के बजाय दीवार पर हामिद का नाम लिखकर परिवार को शांत करने का प्रयास किया। ...