रुद्रपुर, जून 10 -- काशीपुरl आपरेशन विजय कारगिल की रजत जयंती के उपलक्ष्य में वीरों को नमन कार्यक्रम के तहत भारतीय सेना द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए बीर जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। मंगलवार को सेना की एक टुकड़ी कुण्डेश्वरी निवासी शहीद हवलदार पदमराम कनयाल के घर पहुंची और उनकी बीर नारी भगवती देवी को भारतीय सेना की और से स्मृति चिन्ह एवं शहीद सहायता बुक भेंट कर सम्मानित किया। सेना की टुकड़ी का नेतृत्व नायब सूबेदार सुधीर चन्द्र ने किया। कैप्टन (सेनि) वीएस नेगी, अध्यक्ष विजयपथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा भेजा गया संदेश पढ़ कर सुनायाl जिसमें शहीद हवलदार पदम राम कनयाल जी को देश के लिए उनके समर्पण एवं सर्वोच्च बलिदान के लिए कृतज्ञ राष्ट्र का धन्यवाद किया । साथ ही आस्वस्त किया कि कृतज्ञ राष्ट्र सद...