काशीपुर, जून 10 -- आपरेशन विजय कारगिल की रजत जयंती के उपलक्ष्य में कुंडेश्वरी पहुंची भारतीय सेना की टुकड़ी ने शहीद हवलदार पदमराम कन्याल की पत्नी भगवती देवी को स्मृति चिह्न और शहीद सहायता बुक भेंट कर सम्मानित किया। वीरों को नमन कार्यक्रम के तहत भारतीय सेना द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। मंगलवार को सेना की एक टुकड़ी कुंडेश्वरी निवासी शहीद हवलदार पदमराम कनयाल के घर पहुंची। जहां उनकी पत्नी वीर नारी भगवती देवी को भारतीय सेना की ओर से स्मृति चिह्न एवं शहीद सहायता बुक भेंट कर सम्मानित किया। सेना की टुकड़ी का नेतृत्व नायब सूबेदार सुधीर चंद्र ने किया। कैप्टन (सेनि) वीएस नेगी, अध्यक्ष विजयपथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया। इसमें शहीद हवलदार प...