आजमगढ़, अगस्त 17 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हरिऔध कला केंद्र परिसर में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं है। इसकी आन-बान और शान के लिए देश हजारों वीरों ने अपना बलिदान दिया है। आज उस तिरंगे के मान-सम्मान और पहचान के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में तिरंगा फहराने की अपील की गई है। मंत्री ने कहा कि आज यहां स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महापुरुषों तथा आजाद हिंद फौज से जुड़े वीरों के परिजनों को भी सम्मानित किया जा रहा है। देश की आजादी में जिस प्रकार से अंग्रेजों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जेल में कैद कर उन्हें प्रताड़नाएं दीं, काला पानी की सजा एवं फांसी दी, वह बहुत की दुखद था। आज...