उरई, अक्टूबर 27 -- उरई, संवाददाता। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम के द्वारा वीरों की भूमि माधौगढ़ तहसील के रामपुरा में सूबेदार मेजर राम शंकर निषाद के निवास पर पूर्व सैनिक पेंशन सेवा कैंप तथा जीवन प्रमान (लाइव सर्टिफिकेट) भरने का कार्य किया गया जिसमें माधौगढ़ तहसील के चंबल, पहूज और यमुना पट्टी के बीहड़ इलाके के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। टीम के द्वारा सभी पूर्व सैनिकों की स्पर्श सिस्टम से संबंधित समस्याओं का निराकरण तथा हर वर्ष पेंशन आने के लिए होने वाले जीवन प्रमान को भरा गया। सैनिक परिवार के डॉक्टर सूर्यांशु सेंगर के द्वारा सभी सैनिकों का मुफ्त दांतों का परीक्षण किया गया । मीटिंग को संबोधित करते हुए ऐसोसिएशन के प्रदेश संयोजक कैप्टन अखिलेश नगायच ने साइबर क्राइम तथा पेंशन खाते में होने वाली ...