रायबरेली, अगस्त 15 -- रायबरेली। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने शहीद स्मारक स्थल मुंशीगंज में ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी गई, इसके पश्चात स्वतंत्रता/लोकतंत्र सेनानी आश्रित पारिवारिक जनों के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। मंत्री ने कहा कि आज हम सभी लोग इस ऐतिहासिक स्थल पर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह एक...