देवघर, नवम्बर 5 -- चितरा । चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर मैदान में एसएसएफसी क्लब तुलसीडाबर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय स्व. विनोद मुर्मू व उपेंद्र हेंब्रम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल रोमांचक मुकाबले के साथ मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लेकर उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला टुडू ब्रदर्स व वीरेन इलेवन के बीच खेला गया। वीरेन इलेवन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टुडू ब्रदर्स को पराजित कर 2-0 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व सेमीफाइनल में टुडू ब्रदर्स ने मुर्मू ब्रदर्स को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में वीरेन इलेवन ने सोरेन पावर को 2-0 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्...