बलरामपुर, जुलाई 16 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला तहसील में नए तहसीलदार वीरेंद्र प्रताप यादव ने कार्यभार संभाल लिया है। बुधवार को उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर उनसे परिचय प्राप्त किया। बैठक में उप जिलाधिकारी न्यायिक मनोज कुमार सरोज, उपजिलाधिकारी सत्यपाल प्रजापति एवं नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे। तहसीलदार वीरेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि बार और बेंच के आपसी तालमेल से वादकारियों और जनता का हित सुनिश्चित होगा। उन्होंने बार के समर्थन से आम जनता को त्वरित और सुलभ न्याय देने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायिक कार्यों के निपटारे के लिए बार और बेंच को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना आवश्यक है। तहसील बार एसोसिएशन उतरौला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने न्यायालयों के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने की प्राथमिकता दी। बैठक में देवेंद्र निषाद, रा...