लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू), मेरठ का परीक्षा नियंत्रक वीरेन्द्र कुमार मौर्य को बनाया गया है। यह अभी तक मां शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत थे। वहीं चार डिप्टी रजिस्ट्रार के भी तबादले किए गए हैं। विकास को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया, अनूप कुमार को मां शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर, राकेश कुमार मिश्रा और सरस कपूर को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा का डिप्टी रजिस्ट्रार बनाया गया है। वहीं विभिन्न विश्वविद्यालयों के कई असिस्टेंट रजिस्ट्रार के भी स्थानांतरण किए गए हैं। विशेष सचिव, उच्च शिक्षा गिरिजेश त्यागी की ओर से स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...