देवघर, जुलाई 16 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर पुलिस वीरेंद्र महथा हत्या मामले में दो दिनों से हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद संदिग्धों से मिली जानकारी व निशानदेही पर नगर और रिखिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की। हालांकि सफलता हाथ नहीं लग पाई। बता दें कि वीरेंद्र महथा का शव एक जुलाई की रात नगर के सलौनाटांड़ अवस्थित पार्क से बरामद किया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया, जिसमें कुछ संदिग्ध गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर दोनों संदिग्धों को चिह्नित कर हिरासत में लिया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है, जिससे मामले की गुत्थी सुलझने की उम्मीद की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...