नई दिल्ली, जुलाई 6 -- वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग पर दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में बड़ी बोली लगी है। हालांकि उनके छोटे बेटे को खरीददार नहीं मिला और वह ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। आर्यवीर और वेदांत दिल्ली के लिए जूनियर क्रिकेट खेल चुके हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग की नीलामी में वेदांत का नाम पहले आया। कोई भी टीम ने उनको खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रहे। कुछ देर बाद आर्यवीर के नाम ने सबका ध्यान खींचा। आर्यवीर सहवाग के लिए नीलामी में मौजूद कई टीमों ने बोली लगाई। टीमों के बीच बिडिंग वॉर भी देखने को मिली। आखिरकार सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आर्यवीर को 8 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। दिल्ली के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेलने वाले आर्यवीर अपनी बल्लेबाजी की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं। 2024 में उन्होंने दिल्ली की ...