देहरादून, जून 13 -- वीरेंद्र शर्मा को भारतीय वन्यजीव संस्थान (भावस) कर्मचारी यूनियन का अध्यक्ष चुना गया है। गुरुवार को हुए चुनाव के शुक्रवार को नतीजे घोषित किए गए। इस बार चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराए गए। जिसमें मधनराज को उपाध्यक्ष एक और राकेश सुंदरियाल को उपाध्यक्ष दो, नीरज गुप्ता को सचिव, ज्ञानेश छिब्बर को मंत्री एक,ज्योति नौटियाल को मंत्री दो,ललित नेगी को संगठन मंत्री और उम्मेद सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित सचिव नीरज गुप्ता ने बताया कि भावसं-कर्मचारी यूनियन पिछले 4-5 वर्षों से सुसुप्त अवस्था में थी। जिसे पुनर्जीवित करने के लिए नवनिर्वाचित सदस्य भरसक प्रयास करेंगे। साथ ही कर्मचारी एवं संस्थान के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...