उरई, नवम्बर 8 -- उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा आयोजित वीरेंद्र पाल सिंह जोनल चैंपियन टूर्नामेंट पुलिस लाइन ग्राउंड पर आज से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट में जॉन की चार टीम इटावा औरैया डीसीए जालौन रेड डीसीए जालौन ब्लू प्रतिभाग करेंगी। आज पहले दिन पहला मैच डीसीए जालौन रेड और ओरैया और दूसरा डीसीए जालौन ब्लू और इटावा के बीच खेला जाएगा। दोनों विजेता टीम का फाइनल मैच सोमवार को खेला जाएगा। डीसीए जालौन के सचिव विकास कुमार शर्मा ने बताया और मैच यूपीसीए के डायरेक्टर श्याम बाबू की निगरानी में होंगे। जिसमें मैच में यूपीसीए के सिलेक्टेड अंपायर और स्कोरर रहेंगे। मैच सुबह नौ बजे से शुरू होगा। इस दौरान डीसीए के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...