पाकुड़, मई 26 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) ने प्रणय तिवारी को पाकुड़ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (पीडीसीए) का सचिव मनोनीत किया है। पूर्व सचिव वीरेंद्र कुमार पाठक को जेएससीए के चुनाव में जिला प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित किया गया था। इसके बाद से पाकुड़ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में सचिव का पद खाली पड़ा था। इस पद के लिए प्रणय तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि प्रणय तिवारी पाकुड़ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। उन्हें पीडीसीए में सचिव के पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला प्रतिनिधि के रूप में विरेंद्र कुमार पाठक की नियुक्ति और पीडीसीए में प्रणय तिवारी की सचिव पद पर नियुक्ति से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...