संभल, सितम्बर 2 -- संभल। वैश्य एकता मंच के पदाधिकारी की बैठक सोमवार को ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वैश्य समाज में समरसता व एकता तथा आपसी प्रेम भाव बढ़ने के लिए एक कार्यकारिणी का गठन किया जाए। जिसका उद्देश्य वैश्य समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करके उनके मनोबल को बढ़ाना है। साथ ही समाज में कमजोर व्यक्तियों की विभिन्न प्रकार से मदद करना है। बैठक में सर्वसम्मति से मंच की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी लोगो द्वारा निर्णय लेकर मंच के अध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र कुमार गुप्ता के नाम का अनुमोदन किया गया। जिसका सभी ने ध्वनिमत से स्वीकार किया। इसके बाद में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, उप महामंत्री अर्चित अग्रवाल, संगठन म...