मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- ज्वैलर्स एसोसिएशन के चुनाव में मंगलवार को वीरेंद्र कुमार रस्तोगी अध्यक्ष एवं विकास कुमार रस्तोगी को महामंत्री चुना गया है। रवि देव को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। एमडीए के एक रेस्टोरेंट में हुई सभा में नई कार्यकारिणी के गठन में विकास रस्तोगी उपाध्यक्ष और अरविंद किशोर रस्तोगी को उपाध्यक्ष द्वितीय, अजीत रस्तोगी को मंत्री एवं विशाल रस्तोगी को सचेतक मनोनीत किया गया। महामंत्री ने आगामी वर्ष में किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की। उन्होंने मंडी चौक के बाजार में जाम की समस्या नियमित बनी हुई है। उन्होंने कहा जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का निदान कराया जाएगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने व्यापारियों के हित में काम करने का भरोसा दिलाया। बैठक में हाउजी एवं समयबद्धता पुरस्कार भी वितरित किए गए। वि...