गिरडीह, जुलाई 23 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के प्लस टू वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाते हुए बाल संसद के प्रधानमंत्री का निर्वाचन प्रपत्र के माध्यम से किया गया। जिसमें बबलू राणा (IX) ने 435 मत लाकर प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किया। इसके पूर्व चुनाव की प्रक्रिया अपनाते हुए चुनाव आयोग का गठन किया गया। चुनाव आयोग द्वारा नामांकन की तिथि, नामांकन वापसी की तिथि जारी की गयी। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए मतदान पदाधिकारी के रूप में विद्यालय की छात्रा मुस्कान शर्मा को पीठासीन पदाधिकारी, सुलोचना कुमारी को प्रथम मतदान पदाधिकारी मौसम प्रवीण को द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं रिया कुमारी को तृतीय मतदान पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया। मतदान पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक चला। अप...