बिजनौर, अप्रैल 19 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद क्षेत्र के बीरूवाला में चल रहे खनन पट्टे पर लगातार अवैध खनन की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से गठित जांच टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। खनन निरीक्षक ने भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। एसडीएम नजीबाबाद को पत्र देकर भाजपा नेता ने खनन पट्टे की आड़ में निर्धारित खनन पट्टे की सीमा से बाहर क्षेत्र में कई फिट गहरे गड्ढे खोदकर अवैध खनन करने का आरोप लगाया था। पत्र में कहा था कि ग्राम बीरूवाला में आवंटित खनन का पट्टे पर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। शिकायत में बताया गया कि खनन माफिया अपने स्वीकृत खनन क्षेत्र से बाहर भी अवैध खनन कर रहे है और नदी क्षेत्र में दस दस फिट गहरे गड्ढे कर हो गए है, एक खनन के रवन्ने पर एक गाडी एक दिन मे चार से पांच चक्कर मार रही है। बल्कि कई गाड़ियों को तो रॉयल्टी प्रपत्र ...