जहानाबाद, सितम्बर 19 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में 12 वर्षीय एक छात्रा से शिक्षक के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित छात्रा की मां के बयान पर घोसी थाने में हेमंत कुमार निराला नामक शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के संदर्भ में पीड़िता ने बताया कि छात्रा वीरुपुर मध्य विद्यालय में परीक्षा दे रही थी। इसी दौरान मुर्गिया चक विद्यालय से प्रतिनियुक्ति पर आए शिक्षक हेमंत कुमार निराला ने परीक्षा के दौरान बुरी नियत से हाथ पकड़ कर उनके चेहरे पर किस कर लिया। इस घटना की जानकारी जब छात्रा के द्वारा परिजनों को दिया गया तो परिजन स्कूल के प्रधानाध्यापक से शिकायत की। इसके बाद मामला तूल पकड़ा और परिजन थाना पहुंच गए। इस मामले में छात्र की मां ने पुलिस को लिखित शिकायत दिए जिस...