लखीसराय, दिसम्बर 9 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जिला लखीसराय में पुलिस प्रशासन को अधिक पारदर्शी और संवेदनशील बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा इस दिसंबर महीने में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को एसपी अजय कुमार बड़हिया प्रखंड स्थित वीरुपुर थाना पहुंचे। जहां उन्होंने थाना क्षेत्र की विधि-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने आवश्यक संचिकाओं का निरीक्षण किया तथा लंबित मामलों के निष्पादन में आ रही बाधाओं पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद एसपी ने जनता दरबार का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। एसपी ने सभी फरियादों को गंभीरता से सुनते हुए कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए तथा शेष मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को...