बिजनौर, नवम्बर 2 -- जिला बिजनौर की पावन धरती पर जन्मे महान शिक्षाविद् एवं पूर्व राज्यमंत्री श्रद्धेय स्व. कुंवर सत्यवीर (कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सहित अन्य 9 शैक्षिक संस्थानों के संस्थापक) की 22वीं पुण्यतिथि कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के विशाल परिसर में 2 नवम्बर 2025 को बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाई गई I सर्वप्रथम कॉलेज परिसर में स्थित कुंवर सत्यवीर की प्रतिमा पर वीरा सोसाइटी के सचिव एवं उनके सुपुत्र उदयन वीरा, रुचिवीरा सांसद मुरादाबाद एवं प्रबंध समिति सदस्य स्वाति वीरा महाजन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत हवन का आयोजन किया गया। हवन में मुख्य यजमान उदयन वीरा एवं रुचिवीरा व स्वाति वीरा महाजन रहे। उनके साथ प्रबंध समिति सदस्य प्रवीण गुप्ता, खुशनुद खान, कॉल...