नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि तुलसी और मिहिर का रिश्ता खत्म हो गया है। तुलसी वीरानी हाउस को छोड़कर चली गई है। तुलसी के बच्चे अपने माता-पिता के रिश्तों को लेकर परेशान है। मिहिर भी खुद से काफी नाराज है। वो किसी से भी बात नहीं कर रहा है। अब मिहिर और वीरानी परिवार को सबसे बड़ा धोखा गायत्री से मिलेगा। गायत्री मिहिर और तुलसी के रिश्ते को पूरी तरह खत्म करने के लिए चाल चलेगी।वीरानी परिवार को मिलेगा सबसे बड़ा धोखा जब पूरा वीरानी परिवार तुलसी और मिहिर को लेकर परेशान है, गायत्री एक घटिया चाल चलती है। वीरानी हाउस का सबसे बड़ा धोखा गायत्री देती है। गायत्री नोयोना के पास जाती है उसे तुलसी औ मिहिर का घर तोड़ने के लिअ बधाई देती है। वो नोयोना से कहती है कि वो मिहिर और उसकी शादी करवाने में म...