नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- वीराना फिल्म की खूबसूरत चुड़ैल जैस्मिन धुन्ना की तलाश इंटरनेट पर लंबे समय से जारी है। किसी प्लैटफॉर्म पर उनका सुराग नहीं लग पा रहा था। अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें जैस्मिन से हूबहू मिलती हुई एक प्यारी सी लेडी एयरपोर्ट पर दिख रही है। कई लोग इस वीडियो को सच मान बैठे हैं लेकिन यह एआई से बनी एडिटेड क्लिप है। हालांकि कई लोगों का मानना है कि जैस्मिन अब ऐसी ही दिखती होंगी।क्या है वायरल क्लिप क्लिप में कंधे तक बाल शर्ट और जींस पहने हुए एक लेडी दिख रही हैं। पैप्स उनके आगे-पीछे कैमरा लिए दिख रहे हैं। वह लोगों की तरफ हाथ हिलाती हैं और सामने की तरफ रुकने का इशारा करती हैं। हाथ में ट्रोली बैग लिए वह एयरपोर्ट से निकलकर गाड़ी में बैठ जाती हैं। लोग इस क्लिप को काफी पसंद कर रहे हैं हालांकि यह एआई से बनी है। Bollywood.test पेज प...