जमशेदपुर, जून 11 -- वीरांगना सम्मान सामाजिक फाउंडेशन ने अपना प्रथम स्थापना दिवस दानापुर क्लब में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन की विधिवत शुरुआत की।मुख्य अतिथि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और एमएलसी अनामिका सिंह थे। विशिष्ट अतिथियों में पर्यटन मंत्री राजू सिंह, अंतरराष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह, डॉ. समरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. अमूल्य सिंह, सिविल सर्जन कामिनी सिंह, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।राजपूताना झांकी में वीरांगना बेटियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फाउंडेशन की संस्थापिका निशा सिंह ने संगठन को महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणास्रोत बताया। अंतरराष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह ...