बागपत, जून 9 -- दाहा। जनता इंटर कालेज पलड़ी में चल रहे सार्वदेशिक आर्य वीरांगना शिविर में तीसरे दिन सोमवार को बालिकाओं ने निशानेबाजी से लेकर सूर्य नमस्कार आदि प्रणायाम कराए गए। बौद्धिक में साध्वी उत्तमायति ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज उन्नति करता है। प्रधान शिक्षक सचिन आर्य, शिक्षिका सृष्टि आर्या, सन्नी ने तीरंदाजी, ऋचा ने निशानेबाजी का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर शिवकुमार चौधरी,आचार्य धर्मवीर, हरपाल आर्य,नीरज दिल्ली, सोनिका आर्या, अराध्या,तराना आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...