लखनऊ, मई 17 -- लखनऊ। वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 1813/51814(अप-डाउन) के पूर्व में किए गए अस्थाई मार्ग परिवर्तन को समाप्त कर दिया गया है। अब इसे पूर्व के रूट पर बहाल कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 51813 (वीरांगना लक्ष्मीबाई - लखनऊ), जो पूर्व में कानपुर सेन्ट्रल तक ही चल रही थी, अब 16 मई से 09 जुलाई तक अपने निर्धारित गंतव्य लखनऊ तक संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 51814 (लखनऊ - वीरांगना लक्ष्मीबाई), जो पूर्व में कानपुर सेन्ट्रल से प्रारंभ हो रही थी, अब 16 मई से 09 जुलाई तक अपने निर्धारित प्रारंभिक स्टेशन लखनऊ से संचालित की जाएगी। एनआर के सीनियर डीसीएम ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व गाड़ी की स्थिति व मार्ग की जानकारी संबंधित रेलवे वेबसाइट/रेल सहायता ऐप/139 सेवा के माध्यम से प्राप्त कर लें।

हिंदी हिन्दुस्ता...