इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- जसवन्तनगर। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में शांति देवी इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ आयुषी सिंह का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि आयुषी सिंह ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई को केवल झांसी की लड़ाई के लिए ही नहीं, बल्कि उस युग में भारतीय नारियों के भीतर आत्मविश्वास जगाने के लिए भी याद किया जाता है। उस दौर में जब महिलाओं की सामाजिक स्थिति कमजोर थी, रानी लक्ष्मीबाई ने साहस, संघर्ष और नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। संगोष्ठी मेंआरएसएस जिला प्रचार प्रमुख वैभव भदौरिया ने भी रानी लक्ष्मीबाई के जीवन, संघर्ष और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्रबंधिका एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष विमलेश यादव तथा प्रधानाचार्य...