भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) भागलपुर इकाई की ओर से एसएम कॉलेज की प्रतिनिधियों ने शनिवार को नगर निगम की मेयर को ज्ञापन सौंपा। वहीं मनाली चौक का नाम बदलकर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई चौक करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा इस चौक का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखने का प्रस्ताव लाया गया है। एबीवीपी ने स्पष्ट किया कि वे शास्त्री जी के योगदान का गहरा सम्मान करते हैं, परंतु इस स्थल की स्थानीयता, प्रतीकात्मकता एवं जनभावनाओं को ध्यान में रखना जरूरी है। मेयर ने शीघ्र आवश्यक पहल करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में रिया कुमार, श्रेया टिबरेवाल, निधि कुमारी, अंशी वर्मा, माहिका कुमारी, इशिका कुमारी एवं स्वर्णिका वर्मा शामिल थीं।

हि...