उरई, नवम्बर 20 -- कोंच। नगर में भारत विकास परिषद द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम चंद्रकुंआ चौराहा स्थित रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थल पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान परिषद के सदस्यों ने कैंिडल जलाकर और पुष्प अर्पित कर वीरांगना के साहस, वीरता और बलिदान को नमन किया। परिषद सदस्यों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस और 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण किया गया। विजय रावत,राजेन्द्र दुबे ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की त्यागमयी गाथा आज भी सभी को देशभक्ति, नारी शक्ति और साहस की प्रेरणा देती है। उनके जीवन चरित्र से युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने की सीख मिलती है।भारत विकास परिषद के सदस्यों ने प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियाँ जलाकर वातावरण को प्रकाशमान किया और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा...